मैहर : जिले मे सोने-चांदी की दुकान से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है.घंटाघर और अलाउद्दीन तिराहे के बीच स्थित संतोष ज्वेलर्स में यह वारदात हुई.घटना गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे की है.
दरअसल, दुकान मालिक संतोष पसोनी और एक कर्मचारी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे.इसी दौरान दो अज्ञात महिलाएं दुकान में अंदर घुसी। वे सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की बात करने लगीं.दुकान मालिक के मना करने के बावजूद वे सामान खरीदने पर अड़ी रहीं.
दुकान मालिक का ध्यान भटकाकर चुराया चांदी का डिब्बा
महिलाओं ने चालाकी से दुकान मालिक का ध्यान भटकाने की कोशिश की.एक महिला ने सामान निकालना शुरू कर दिया.जब दुकानदार ने सामान छीनकर वापस रखना शुरू किया, तभी दूसरी महिला ने काउंटर में रखे चांदी के आभूषणों से भरे बॉक्स को अपनी साड़ी में छिपाकर फरार हो गई.
सीसीटीवी फुटेज से हुई चोरी का खुलासा संतोष सोनी को चोरी का पता तब चला जब वे घर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे.उन्होंने देखा कि महिलाएं चांदी का बॉक्स लेकर भाग गई थीं। देर शाम उन्होंने मैहर थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया.चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपए के बीच बताई जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.