मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र के धनेडी गांव में होली के दूसरे दिन रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई. 15 मार्च को गोड़ और यादव परिवार के बीच रंग लगाने को लेकर हुए झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
घायलों का इलाज कटनी जिला अस्पताल में चल रहा था. इनमें से 28 वर्षीय हरप्रसाद यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं.
अमदरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने इस मामले में नामजद 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी कुल 8 हैं. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. परिजनों ने बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
अमदरा टीआई संजय दुबे ने बताया कि यादव परिवार के एक व्यक्ति की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी और बाकी बचे दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.