मैहर : एनएच 30 पर रविवार सुबह 10 बजे एक हिट एंड रन की घटना सामने आई हैं. मैहर शहर से पांच किलोमीटर दूर पोड़ी के पास असम से आ रही टूरिस्ट बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.बस क्रमांक AS 01 QC 3116 ने टक्कर मारने के बाद युवकों को करीब 500 मीटर तक घसीटा.
राहगीरों के द्वारा पीछा करने पर बस को रोका गया.बाइक समेत दोनों युवक बस के नीचे फंसे हुए थे. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला. घायल युवकों की पहचान पोड़ी निवासी सोनू पटेल (20) और अरुण पटेल (22) के रूप में हुई है.
दोनों घायलों को पहले सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है.बस असम से टूरिस्ट लेकर रीवा की तरफ जा रही थी। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.