मैहर की वर्षा पटेल प्रथम रैंक से बनीं डीएसपी टॉपरः नवजात बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू देने पहुंची…

मैहर की वर्षा पटेल प्रथम रैंक से बनीं डीएसपी टॉपरः नवजात बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू देने पहुंचीं; पति ने जॉब छोड़ दिया था. मध्यप्रदेश के मैहर की बेटी वर्षा पटेल ने अपनी दृढ़ता और संकल्प से एक नई मिसाल कायम की है.

एमपीपीएससी परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम रैंक हासिल कर उन्होंने डीएसपी का पद हासिल किया है. वर्षा पटेल की शिक्षा दमोह में हुई। उन्होंने 10वीं में 8.4 सीजीपीए और 12वीं में 75% अंक प्राप्त किए. कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज से बायोलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की.

पिता के निधन और चुनौतियों के बावजूद नहीं मानी हार
2015 में पिता के निधन के बाद भी वर्षा ने हिम्मत नहीं हारी। 2017 में संजय पटेल से विवाह के बाद पति के सहयोग से इंदौर में पढ़ाई जारी रखी. पांच बार एमपीपीएससी की परीक्षा दी और अंतिम प्रयास में सफलता प्राप्त की. वर्षा की सफलता की कहानी में सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने 22 जुलाई 2025 को एक बेटी श्रीजा को जन्म दिया. सीजेरियन डिलीवरी के एक महीने बाद शुक्रवार को नवजात बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू में पहुंचीं. पति संजय ने नौकरी छोड़कर साथ दिया.

वर्तमान में दुग्ध सांची विभाग रीवा में डेली डाक सहायक के पद पर कार्यरत है, अब वर्षा पटेल का चयन डीएसपी पद पर हुआ है। उनके पति संजय ने पत्नी के सपनों को साकार करने के लिए वाराणसी में अपनी मैनेजर की नौकरी तक छोड़ दी. वर्षा का मानना है कि निरंतर प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती. उनकी इस उपलब्धि पर घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Advertisements
Advertisement