गोंडा: मैजापुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हित में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना किसानों को आधुनिक तकनीकी सहायता प्रदान की गई. इस मौके पर गन्ना आयुक्त डॉ. आर.बी. राम, सहायक चीनी आयुक्त के.पी. सिंह, और जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह की उपस्थिति में ग्राम धनखर, विकास खंड परसपुर के सम्मानित किसान हरिशंकर यादव को 50% छूट पर ऑटोमैटिक केन प्लान्टर मशीन प्रदान की गई.
इस आधुनिक मशीन से किसानों को गन्ने की बुवाई में आसानी होगी, जिससे उनकी उपज और उत्पादकता में वृद्धि संभव हो सकेगी. कार्यक्रम में चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी, सहायक महाप्रबंधक अनिल सिंह राठौर, और उप प्रबंधक बालेन्द्र सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और किसान मौजूद थे.
इस पहल पर उपस्थित अधिकारियों और किसानों ने इसकी सराहना की और इसे किसान हित में एक बड़ी पहल माना. मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि मैजापुर चीनी मिल निरंतर किसानों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है, और भविष्य में भी इस प्रकार के कदम उठाए जाएंगे.