Left Banner
Right Banner

Mainpuri Crime News: 5 लाख के लिए ससुरालवाले बने हैवान! गर्भवती बहू को मारा, सबूत मिटाने खेत में जला दिया शव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता के साथ शादी के छह महीने बाद ही ससुराल में दरिंदगी करते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विवाहिता प्रेग्नेंट थी, लेकिन ससुराल वालों ने मां के साथ ही बिना जन्म लिए संतान को भी सजा दे डाली. आरोपियों ने विवाहिता की हत्या के बाद शव को पास के ही खेत में खरपतवार से जला दिया. विवाहिता की मां ने रो-रोकर बताया कि बेटी के ससुराल वाले टेंट हाउस खोलना चाहते थे. जिसके लिए बेटी पर पांच लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाते थे और उसे प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

घटना मैनपुरी जिले के औंछा इलाके में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने कहा कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी.

मृतका की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना शादी के समय दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे. रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे और उसे प्रताड़ित करते थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शुक्रवार को रजनी को प्रताड़ित किया और उसपर जानलेवा हमला किया. सुबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने अपने ही खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि मौत के समय रजनी चार महीने की गर्भवती थी.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजनी की मां सुनीता देवी की शिकायत पर पति सचिन समेत छह आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

Advertisements
Advertisement