उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिले के एक मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर हापुड़ की एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. वहीं साजिश के तहत धर्म परिवर्तन करना चाह रहा था. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी युवक ने रमजान के दौरान पीड़ित महिला पर रोजा रखने का दबाव बनाया. जिसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद किसी तरह पीड़ित महिला ने अपने परिजनों से संपर्क किया.
महिला ने आरोपी के चंगुल से निकलकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ दो दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली में पहुंची थी. उसने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नाम बदल कर महिला को प्रेम जाल में फंसाया
मुजफ्फरनगर जिले के माजिद नाम के एक युवक ने करीब 9 महीने पहले अपना नाम बदलकर अंश चौधरी के नाम से इंस्टाग्राम पर हापुड़ की एक महिला से दोस्ती की थी. जिसके बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. आरोपी युवक माजिद पीड़ित महिला को उसकी 9 साल की बेटी के साथ हापुड़ से मुजफ्फरनगर ले आया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि रमजान के दौरान आरोपी युवक माजिद ने उससे कहा कि सुबह जल्दी उठकर तुम्हें रोजा रखना है. जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की.
आरोपी ने लाखों रुपए भी ऐंठे
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी उसकी बेटी के साथ भी गलत काम करने की कोशिश किया करता था. पीड़ित महिला ने यह भी कहा कि आरोपी माजिद ने उससे कई लाख रुपए लिए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को पीड़ित महिला शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ जिले की नई मंडी कोतवाली में पहुंची थी. जहां उसने रोते हुए मीडिया के कैमरे पर घटना बताई थी. जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग करी थी. पुलिस ने शिकायत पर तुरंत आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले पर सीओ खतौली रामाशीष यादव ने कहा कि दिनांक 11 मार्च 2025 को थाना नई मंडी पर एक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के मुताबिक, डेढ़ साल पूर्व अंश चौधरी नामक व्यक्ति से उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से बात हुई फिर मुलाकात हुई. वह उनके संपर्क में आ गई और डेढ़ साल से उसके साथ यहां नहीं मंडी क्षेत्र में रह रही थी. पीड़िता को यह जानकारी हुई की उसका असली नाम माजिद है. उसने अपनी पहचान छुपा करके शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जा चुकी है उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.