सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: क्रेन असंतुलन से पुराना पुल ट्रैक पर गिरा

सहारनपुर: रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 5 और 6 को जोड़ने वाला क्रॉसिंग पुल दो क्रेनों की मदद से हटाते समय रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे में हालांकि किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और रेल संचालन बाधित हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से पहले से ही ब्लॉक लेकर इस पुराने पुल को हटाने का कार्य चल रहा था। लेकिन जैसे ही दो क्रेनों की मदद से पुल को हटाने का प्रयास किया गया, भारी वजन के कारण क्रेनों का संतुलन बिगड़ गया और पूरा पुल सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गया.

हादसे के दौरान एक क्रेन मशीन भी पूरी तरह हवा में उठ गई, जिससे मौके पर मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. पुल गिरने से रेलवे ट्रैक को पावर सप्लाई देने वाली ओवरहेड वायर (OHE) टूट गई, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। साथ ही ट्रेनों में पानी की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पानी आपूर्ति भी बाधित हो गई। हादसे के चलते ट्रैक बीते एक घंटे से बाधित है और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है हादसा जीआरपी थाने के ठीक सामने हुआ, जहां प्लेटफॉर्म नंबर 4, 5 और 6 को जोड़ने वाला पुराना पुल गिरा. दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में प्लेटफॉर्म को खाली करवाया और गिरा हुआ पुल हटाने का काम शुरू कर दिया. अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह पुल पहले से ही हटाने के लिए चिन्हित किया गया था और उसी प्रक्रिया के तहत आज कार्य किया जा रहा था. हालांकि दुर्भाग्यवश पुल ट्रैक पर गिर गया.

उन्होंने बताया कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है और जल्दी ही ट्रैक को क्लियर कर दिया जाएगा.

Advertisements