डांग जिले में लगातार दुर्घटनाएं जारी हैं. इस बार जिले के प्रवेश द्वार वाहई में पुराने RTO चेक पोस्ट के पास एक गंभीर दुर्घटना हुई.
नासिक से टमाटर लेकर राजपीपला जा रही GJ 22 U 3160 का ब्रेक फेल होने से गंभीर हादसा हो गया. ये हादसा उस समय हुआ जब सापूतारा की ओर से आ रहा टैम्पो वाघई के पुराने RTO चेक पोस्ट के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित टैम्पो दिव्येश भाई पटेल के घर से जा टकराया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तीन बजे टमाटर लदा टेंपो घर में घुसा तो अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्य बगल के घर में थे और सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन टेंपो और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. ड्राइवर और कंडक्टर भी सुरक्षित हैं. हालांकि, मकान मालिक ने व्यवस्था के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का कई बार अनुरोध किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.