मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार ट्रक से टकरा गई। यह घटना चिरमिरी छठ घाट के पास हुई है। हादसे में मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह घटना उस वक्त हुई, जब मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की थी। जब वह मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि कार में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री और अन्य लोगों को किसी तरह की कोई चोंट नहीं आई। बता दें कि आज श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मदिन है।
Advertisements