अयोध्या में बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर गिरा ओवरब्रिज का गाटर, ओएचई तार क्षतिग्रस्त, राहत कार्य जारी

अयोध्या: हलकारा का पुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भारी-भरकम गाटर अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. हादसा उस वक्त हुआ जब क्रेन से गाटर उतारा जा रहा था, तभी क्रेन की सीलिंग टूटने से गाटर फिसल कर ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों को तोड़ते हुए सीधे ट्रैक पर जा गिरा.

Advertisement

गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी और न ही कोई व्यक्ति मौजूद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मौके पर काम कर रहे मजदूर भी बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए.

Ads

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), इंजीनियरिंग विभाग और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रैक से गिरे गाटर को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। ओएचई तारों को पहुंचे नुकसान की मरम्मत के लिए भी टेक्निकल टीम को लगाया गया है.

रेल प्रशासन ने ऐहतियातन इस रूट पर रेल यातायात को रोक दिया है और मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है. यह हादसा अयोध्याधाम जंक्शन और दर्शननगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ.

 

रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण कार्य में लगी फर्म की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल राहत एवं मरम्मत कार्य जारी है और ट्रैक को शीघ्र चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

Advertisements