दमोह : जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बारात लेकर आई एक बस रिवर्स लेते समय खाई में गिर गई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने पहले ही सभी यात्रियों को उतार दिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
कैसे हुआ हादसा?
नंदलाल गांव में पंचू रैकवार के यहां शादी थी. बारात कुंडलपुर से आई थी और शादी संपन्न होने के बाद सुबह बस को वापस लौटना था. बस (नंबर RG 09 PA 1925) जब वापसी के लिए तैयार हो रही थी, तभी ड्राइवर ने सुरक्षा के मद्देनजर पहले सभी यात्रियों को उतार दिया. इसके बाद जैसे ही वह बस को बैक कर रहा था, अचानक पावर ब्रेक फेल हो गया. नियंत्रण खोते ही बस सड़क से नीचे उतर गई और पास ही स्थित हनुमान मंदिर की पुलिया से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बस जैसे ही खाई में गिरने लगी, ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस से छलांग लगा दी. हालांकि, इस दौरान उसे मामूली चोटें आईं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बस के कांच चकनाचूर हो गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
बारातियों को सुरक्षित पहुंचाया गया
हादसे की खबर मिलते ही बस मालिक ने तुरंत दूसरी बस का इंतजाम किया. सभी बारातियों को सुरक्षित उनके घर भिजवा दिया गया. स्थानीय लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सतर्कता किसी भी बड़े हादसे को टाल सकती है. यदि बस में यात्री होते, तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी। पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है.