रायबरेली में बड़ा हादसा टला: क्रेन लदे लोडर की टक्कर से लोहे का पुल ढहा, बाल-बाल बचे लोग 

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक भारी क्रेन लदे लोडर ने फुटओवर ब्रिज को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे का बना पैदल पार पथ भरभराकर सड़क पर गिर गया

यह घटना रतापुर चौराहे से आगे गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने हुई, जहां छात्रों और राहगीरों के लिए लोहे का पुल बनाया गया था. हादसे के वक्त पुल पर या उसके नीचे कोई नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटवाकर यातायात सुचारु कराया. पुलिस ने हादसे की वजह बने लोडर को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोडर में भारी क्रेन लदी थी और उसकी ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह पुल से टकरा गया. टक्कर लगते ही पुल तेज आवाज के साथ गिर गया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरातफरी मच गई.

हादसे में बाल-बाल बचे लोग, वीडियो वायरल

पुल जिस स्थान पर गिरा, वह इलाका आमतौर पर व्यस्त रहता है और स्कूल के समय छात्र-छात्राएं इस पुल का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हादसे ने सुरक्षा मानकों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement