सहारनपुर में टला बड़ा हादसा: नीलगाय को बचाने के चक्कर में पलटा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक, पूरे इलाके में मची अफरातफरी

सहारनपुर : जनपद के गागलहेड़ी में कमर्शियल एलपीजी गैस के सिलेंडरो से भरे ट्रक के सामने नील गाय आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलटा.गैस से भरे सिलेंडरों का ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होते होते बचा फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरु की.करनाल से कमर्शियल एलपीजी गैस से भरा ट्रक देहरादून जा रहा था.

 

जैसे ही ये ट्रक कैलाशपुर ओर गागलहेड़ी थाने के बीच पहुंचा तो उसके सामने अचानक से उसके सामने नील गाय आ गया जिससे ट्रक चालक ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे जा पलटा.इस दौरान चालक ट्रक पलटते ही ट्रक को छोड़ कर दूर खड़ा हो गया ओर शोर मचा कर राहगीरों को ट्रक से दूर रहने की चेतावनी देना लगा.इसी दौरान गैस सिलेंडरो से भरा ट्रक पलटने की सूचना पर कुछ ही देर मे अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर सिलेंडरो पर पानी की बौछार कर आग लगने की संभावना के चलते काफी देर तक पानी की बौछार करते रहे.ट्रक चालक अमित ने बताया की वो इन सिलेंडरो को करनाल से लेकर देहरादून के लिए चला था.

 

उसके साथ अन्य चार गाड़िया भी गैस सिलेंडरों से भरी चल रही थी जैसे ही सभी गाड़िया यहां पहुंची तो अचानक से नील गाय आ गई ओर ट्रक अनियंत्रित हो गया.अगर सड़क किनारे खाई मे ट्रक नहीं पलटा ओर अन्य साथ चल रहे ट्रको से भिड़ंत हो जाती तो बहुत बड़ा हादशा हो जाता.मौके पर पहुंचे सीएफओ प्रताप सिंह ने बताया की पूरी गाड़ी एलपीजी गैस से भरे सिलेंडरो की है। जो पूरी तरह सुरक्षित है.अग्निश्मन विभाग की टीम घटना की जांच मे जुट गई है.

Advertisements