सोनबरसा में बड़ा हादसा टला: 22 बच्चों से भरी स्कूल बस नाली में फंसी, तीन घायल…ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

सीधी: जिले के सिहावल तहसील अंतर्गत शांति आदर्श स्कूल, सोनबरसा की बस शुक्रवार सुबह उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई जब वह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में धंस गई. इस हादसे के समय बस में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के कुल 22 छात्र सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस का एक पहिया नाली में उतरा, बच्चों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

घटना में दो बच्चों के हाथ-पैर में चोटें आईं हैं, जबकि एक बच्चे के माथे पर गंभीर चोट लगी है. बच्चों ने बताया कि बस ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था और तेज गति से भी चल रहा था. स्कूल प्रबंधन से जब मीडिया ने इस संबंध में संपर्क करना चाहा तो न तो प्राचार्य का नाम बताया गया और न ही किसी प्रकार का कोई बयान देने का प्रयास किया गया, जिससे प्रबंधन की संवेदनहीनता उजागर होती है.

इस पूरे मामले को लेकर सिहावल तहसीलदार परम सुख बंसल ने बताया कि सोनबरसा बाजार की सड़क बेहद संकरी है, दोनों ओर दुकानें बनी हुई हैं और उनके किनारे गहरी नाली है. बस ड्राइवर ने साइड से निकालने की कोशिश की, तभी बस का एक पहिया नाली में फंस गया. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. यदि जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements