उत्तरकाशी: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बुधवार सुबह जखोल से देहरादून जाते समय सुनकुड़ी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस सड़क से फिसलकर पलट गई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया. बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मोरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही मोरी से एम्बुलेंस और राहत दल मौके पर भेजे गए. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना पर संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य विभाग, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और स्थिति को नियंत्रित किया.जिलाधिकारी ने घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने और हादसे के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.