हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा… 3 महिलाओं समेत 6 की मौत, 5 घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में एक भीषण भूस्खलन हुआ, जिसमें 6 लोगों (3 महिला और 3 पुरुष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. हादसा करीब 5 बजे हुआ, जब गुरुद्वारे के सामने कई लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरा, इसी के साथ एक पेड़ भी नीचे आ गिरा. इसकी चपेट में कई लोग आ गए.जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त की जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया
कूल्लू के एडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखड़ने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है., प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

डॉक्टरों की एक टीम रवाना

मणिकर्ण SHO के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. जो रेस्क्यू ऑपरेशन में कॉर्डिनेट कर रही है. क्षेत्रीय राजस्व एजेंसी भी मौके पर हैं, जो स्थिति का आकलन कर रही हैं. जरी से फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. डॉक्टरों की एक टीम के साथ बीएमओ जरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि मैं घटनास्थल पर पहुंच गया हूं और स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. मृतकों को ले जाने के लिए शव वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया है. स्थिति नियंत्रण में है, रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के अनुसार आगे की जानकारी दी जाएगी.

मणिकर्ण हादसे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मणिकर्ण हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि ये हादसा बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुर्घटना में कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने का सम्बल प्रदान करें. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है.

Advertisements