मुरैना में पानी की टंकी तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा, जेसीबी पर गिरा ओवरहैड टैंक, मचा कोहराम

मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की जर्जर पानी की टंकी को जमींदोज करने के दौरान कोहराम मच गया. नगर निगम प्रशासन द्वारा टंकी गिराने का ठेका 94 हजार रुपए में देवेश शर्मा को दिया गया. 4 दिन से ग्वालियर के प्रवीण गुप्ता की जेसीबी पानी की टंकी को गिराने के लिए पिलर की तोड़फोड़ कर रही थी. जेसीबी ड्राइवर 19 वर्षीय आकाश कुशवाह ने ठेकेदार के लोगों से कहा​ कि टंकी को एक सा​थ गिराने से हादसा हो सकता है.

सुपरवाइजर ने नहीं सुनी किसी की सलाह

जेसीबी ड्राइवर के साथ ही अन्य लोगों ने भी सलाह दी कि इसे धीरे-धीरे गिराने की कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके बाद मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने कहा कि लास्ट पिलर को तोड़कर टंकी को एक साथ गिरा दो. ऐसा करने के साथ ही पानी की सूखी टंकी भरभराकर जेसीबी मशीन के ऊपर गिर पड़ी. इस दौरान जेसीबी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. जेसीबी ड्राइवर भी उसमें दब गया. इससे ड्राइवर आकाश का दायां पैर फंसकर घुटने के नीचे से कट गया. गंभीर घायल ड्राइवर को आधा घंटे तक तड़पने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

घायल ड्राइवर को ग्वालियर रेफर किया

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ड्राइवर को ग्वालियर जेएएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पानी की टंकी गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है “हमने टंकी गिराने का ठेका दिया था. अब इसमें कहां कमी रही, तोड़ने के दौरान कोई एक्सपर्ट था कि नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है. जांच आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisements
Advertisement