दतिया में मामुलिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 6 बच्चियां नदी में डूबीं

दतिया जिले के सेवढ़ा कस्बे के सनकुआं धाम में रविवार सुबह मामुलिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सिंध नदी में स्नान करने गईं 6 बच्चियां अचानक गहरे पानी में चली गईं। स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची अभी भी लापता है।

जानकारी के अनुसार, डूबी बच्चियों में सिमरन (9) अब तक नहीं मिल सकी है। करिश्मा (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चंदू (16), संस्कार (9), देव (7) और कंचन (11) को सुरक्षित निकाल लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी। आपदा प्रबंधन दल मौजूद तो था, लेकिन उनके पास जो स्टीमर था, उसमें पेट्रोल न होने से वह चालू नहीं हो सका। हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घाट पर हर साल बरसात के मौसम में ऐसे हादसे होते हैं। पिछले तीन महीनों में ही यहां छह से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए।

एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के लिए गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन ने अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया है।

Advertisements
Advertisement