Left Banner
Right Banner

लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान शहीद

लद्दाख से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना के अधिकारियों ने बताया कि LAC के पास नदी पार करते समय सुबह तीन बजे यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि नदी पार करने के दौरान अचानक से जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

डिफेंस ऑफिशियल ने बताया कि घटना के वक्त टैंक में जेसीओ समेत पांच जवान थे. एक जवान का पता लगा लिया गया है जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है. जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisements
Advertisement