सोनभद्र : नवरात्री के पावन अवसर पर एक दुखद घटना घटी. कुंडवासनी देवी माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की सामने से आ रही दूसरी ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी वाहनों से चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवतियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि नवरात्री का व्रत रखने के कारण कई महिला श्रद्धालुओं को चक्कर आ रहे थे, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऑटो में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सभी माता के दर्शन करके घर लौट रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रही दूसरी ऑटो ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना से श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.
इस घटना ने नवरात्री के उत्साह को मातम में बदल दिया है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.