मऊगंज : मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटखरी बाजार स्थित गुरुकुल स्कूल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. स्कूल की छुट्टी के समय जैसे ही बच्चे घर जाने के लिए बाहर निकले, तभी एक ट्रक ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूटकर दो छात्राओं के ऊपर गिर गया। हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब विद्यालय परिसर के अंदर से एक शक्कर लदा ट्रक (क्रमांक MH12NX5966) लापरवाहीपूर्वक बैक किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक विद्युत पोल से जा टकराया, जिससे पोल गिरकर कक्षा 4 में पढ़ने वाली दो छात्राएं — पल्लवी मिश्रा और रीता सेन के ऊपर आ गिरा.
विद्युत पोल गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पोल के नीचे दबी छात्राओं को बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें संजय गांधी चिकित्सालय, रीवा रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस हादसे ने स्कूल प्रशासन और ट्रक चालक की लापरवाही को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय परिसर में वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके.
फिलहाल, घायल छात्राओं का संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.