हाथरस: जिले के थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के बिलाहर गांव के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस, जो यात्रियों को लेकर दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी, आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक, परिचालक और करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक सड़क के बीच इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सिकंद्राराऊ धर्मेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. डॉक्टरों ने तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
रोडवेज बस के परिचालक अशोक कुमार ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी. रास्ते में बिलाहर गांव के पास अचानक ट्रक सड़क के बीच रुक गया. ट्रक चालक की इस लापरवाही के कारण बस की ट्रक से टक्कर हो गई.