Left Banner
Right Banner

आगरा में बड़ा हादसा, दुर्गा विसर्जन का जश्न मातम में तब्दील, 13 लोग नदी में डूबे, 3 शव बरामद

उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरागढ़ में उस समय चीखपुकार मच गयी. जब यहां उंटगन नदी में गुरुवार (2 अक्टूबर) की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान करीब 13 युवक गहरे पानी में डूब गए. एकाएक हुए हादसे से लोग सहम गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विष्णु नामक युवक को बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेजी से रेसक्यु ऑपरेशन चलाया, जिसमें अब तक तीन युवकों का शव देर रात में बरामद हुआ. सर्च और रेस्क्यू  ऑपरेशन जारी है.

घटना स्थल पर डीएम अरविन्द मलप्पा और डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा भी फ़ोर्स के सतह पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. उधर पूरे गांव में मातम छा गया है.

40 से 50 महिला पुरुष विसर्जन को पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर एक बजे के करीब  हुआ. गांव कुसियापुर में चामड़ माता के मंदिर के पास नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी. दशहरा पर मूर्ति के विसर्जन के लिए गांव के 40-50 पुरुष, महिलाएं और बच्चे उटंगन नदी के पास पहुंचे. इनमें विष्णु (20), ओमपाल (25), गगन (24), हरेश (20), अभिषेक (17), भगवती (22), ओके (16), सचिन पुत्र रामवीर (26), सचिन पुत्र ऊना (17), गजेंद्र (17) और दीपक (15) गहरे पानी में चले गए.

एक-एक कर डूबते चले गए

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सभी अचानक डूबने लगे, लेकिन मौके पर न पुलिस और न कोई बचाव के साधन मौजूद थे. कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक विष्णु को पानी में से निकाल लिया. उसे हालत नाजुक होने के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

देर रात तक जारी रहा रेसक्यू ऑपरेशन

ग्रामीणों ने तुरंत ही सूचना पुलिस को दी. करीब डेढ़ घंटे बाद ओमपाल और गगन को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. नदी में डूबे अन्य 9 युवकों की तलाश के लिए 6 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से तलाश की लेकिन रात तक किसी का पता नहीं चल सका था.

डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि खेरागढ़ क्षेत्र में उंटगन नदी में ग्रामीण विसर्जन स्थल से कुछ दूर आगे मूर्ति विसर्जित करने गए थे, वहां पर ये हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स ने ऑपरेशन चलाया.दो की मौतहो चुकी है एक युवक को बचा लिया गया है. बाकी के लिए ऑपरेशन जारी है.

Advertisements
Advertisement