बालोद में बड़ा हादसा: NH-930 पर पलटी तेज रफ्तार स्कार्पियो, 74 वर्षीय महिला की मौत…ड्राइवर सहित 4 घायल

बालोद: शहर के आमापारा नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हाईवे पर अचानक मवेशी आ जाने से गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में ग्राम अरौद (लाटाबोड़) निवासी 74 वर्षीय माना बाई ताराम की मौके पर ही मौत हो गई.

माना बाई अपने बेटे राजेश ताराम, बहू उतरा ताराम (40) और नतनिन निहारिका ताराम (19) के साथ दल्लीराजहरा गई थीं. दिनभर बड़े बेटे के घर रुकने के बाद रात में लौटते समय यह हादसा हुआ.

राजेश ताराम ने बताया कि स्कॉर्पियो दल्लीराजहरा का ड्राइवर चला रहा था और गाड़ी की स्पीड करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हाईवे पर अचानक मवेशी आ गया. ड्राइवर ने बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी जिससे स्कॉर्पियो पलट गई. हादसे में बीच की सीट पर बैठी माना बाई की गर्दन टूट गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतका पूर्व बीएसपी कर्मचारी की पत्नी थीं. शुक्रवार को वे परिजनों के साथ बैंक से पेंशन लेने दल्लीराजहरा आई थीं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल के मरच्यूरी भेजा.

Advertisements
Advertisement