Vayam Bharat

बलरामपुर जिले में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कार्पियों तालाब में गिरी, 6 की मौत एक की हालत गंभीर

बलरामपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कार्पियों तालाब में पलट गयी. इस भीषण हादसे में स्कार्पियों वाहन में सवार 7 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुट गयी. तालाब में गिरे स्कार्पियों वाहन से सभी मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बलरामपुर जिला के बुढाबग़ीचा में मुख्य मार्ग पर हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डबरी में जा घुसी. हादसे के दौरान वाहन में सात लोग सवार थे. जिसमे से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी मृतक एक ही परिवार के है, जो कि कुसमी विकासखंड के लरिमा के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग दीपावली मनाने गांव आये हुए थे. दीपावली के बाद परिवार के सभी लोग स्कार्पियों से वापस सूरजपुर जाने के लिए रवाना हुए थे, तभी रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया. मृतकों में एक बच्ची और महिला समेत 6 लोग शामिल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी में रखवा दिया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Advertisements