बरेली : बुधवार सुबह दिल्ली से बरेली आ रहा ट्रक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग और सीट के बीच बुरी तरह से फस गया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो फायर सर्विस यूनिट को बुलाया गया फायर टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकले यह मामला सीबीगंज थाने से सामने आया है.
आधे घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि बुधवार 17 सितंबर सुबह करीब 7:00 बजे थाना सीबीगंज के सामने ट्रक नंबर अप 25 एच टी 0452 का एक्सीडेंट हो गया ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग और सीट के बीच फंस गया था सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट वहां पहुंची और विशेष उपकरणों की जगह बनाई गई करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया इसके बाद एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया पीड़ित ड्राइवर की पहचान इसरार अहमद पुत्र अबरार खान निवासी हाफिजगंज के रूप में हुई है ट्रक दिल्ली से बरेली की ओर आ रहा था रास्ते में थाना सीबीगंज के सामने उसका हादसा हो गया हादसे की सूचना मिलते स्थानीय पुलिस भी मौके पहुंची और पूरे ऑपरेशन में सहयोग किया.
हादसे के बाद ड्राइवर इसरार अहमद ने कहा कि जब पर स्टेरिंग और सीट के बीच फंस गए तो उसे लगा कि अब जिंदा नहीं बचेगा दर्द बहुत था लेकिन पुलिस और फायर विभाग ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर उसकी जान बचा ली इसरार ने दोनों विभाग का शुक्रिया अदा किया.