कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा: खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 28 घायल, 4 ने गंवाई जान

कश्मीर के बडगाम में बड़ा हादसा हुआ है. बीएसएफ जवानों की एक बस खाई में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक बस में बीएसएफ के 36 जवान सवार थे और हादसे में 28 घायल हुए हैं जबकि चार जवानों की मौत हो गई है. यह बस दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव में हुई है.

इससे पहले राजौरी में मंगलवार रात सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए थे. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने सभी 4 घायल कमांडो को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी.

सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को सेना के 4 कमांडो उस समय घायल हो गए, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सीमावर्ती जिले के मंजाकोट इलाके में देर शाम हुई, जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा.

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने घायल 4 कमांडो को बाहर निकाला और और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई थी, जिनमें से लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement