नवरात्रि के दूसरे दिन डोंगरगढ़ पदयात्रा में बड़ा हादसा:माता का जयकारा लगा रही भिलाई की युवती को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

डोंगरगढ़ माता बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भिलाई की 20 वर्षीय युवती महिमा साहू की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 8 बजे सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। जब तेज रफ्तार थार ने श्रद्धालुओं के बीच चल रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी।

अनियंत्रित वाहन की चेपट में आई युवती जानकारी के अनुसार मृतका अटल आवास जामुल, भिलाई की रहने वाली थी। वह अपनी बहन और मोहल्ले के अन्य श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी।

पैदल यात्रा का माहौल जयकारों से गूंज रहा था, तभी अचानक तेज गति से आई थार ने महिमा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालुओं ने तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वाहन चालक मौके से हुआ फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे। लोग “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहा वाहन श्रद्धालुओं के करीब पहुंचा और महिमा को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ की पैदल यात्रा आस्था का बड़ा पर्व मानी जाती है। हजारों लोग हर साल रायपुर, भिलाई, दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों से पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचते हैं। लेकिन मंगलवार को हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला घटना की जानकारी मिलते ही सोमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश और दुख है। लोगों का कहना है कि हर साल बड़ी संख्या में भक्त पैदल यात्रा करते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि प्रशासन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, पुलिस पेट्रोलिंग और वाहनों की गति नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

Advertisements
Advertisement