गोंडा में बड़ा हादसा: दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस मकान में घुसी, 9 घायल

गोंडा : दिल्ली से गोंडा आ रही एक डबल डेकर बस रविवार को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी और पलट गई. इस भीषण हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कुल नौ यात्री घायल हो गए. तीन लोगों को कंधे में फैक्चर की आशंका के चलते बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा गोंडा-लखनऊ हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित बाबूपुर गांव के समीप हुआ.बस के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भेजा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के मुताबिक, घायलों में तीन महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं.

प्रभारी निरीक्षक का बयान
कर्नलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया. तीन यात्रियों को कंधे में चोट की गंभीरता को देखते हुए गोंडा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है.

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक का वाहन पर नियंत्रण खो जाना दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है.

 

 


 

Advertisements