Left Banner
Right Banner

हनुमानगढ़ी में बड़ा हादसा: छज्जा गिरने से एक भिक्षुक की मौत, दो घायल

अयोध्या: हनुमानगढ़ी में शनिवार शाम श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. सांगरिया पट्टी के निकट स्थित आश्रम का छज्जा अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से तीन लोग दब गए। हादसे में मध्यप्रदेश रीवा निवासी भोला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अंश (कश्मीरी मोहल्ला, अयोध्या) और रामकरण (काली पहाड़ी, महोबा) गंभीर रूप से घायल हो गए.

थाना राम जन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को श्रीराम अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

पुलिस के अनुसार मृतक और घायल तीनों व्यक्ति हनुमानगढ़ी के आसपास भिक्षाटन करते थे। आशंका जताई जा रही है कि बंदर के हिलाने से छज्जा कमजोर होकर गिर गया। फिलहाल छज्जे की मरम्मत के लिए प्रशासन ने तुरंत कार्य शुरू कराया है.

घटना उस समय हुई जब हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन चल रहा था और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। संयोगवश उसी दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव शक्तिदास भी हनुमानगढ़ी आने वाले थे.

प्रशासन ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है और जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisements
Advertisement