हुमायूं के मकबरे में बड़ा हादसा, कमरे की दीवार ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे में बड़ा हादसा हो गया. परिसर के अंदर बने कमरे की दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए.

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4:30 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.फिलहाल फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह ऐतिहासिक स्मारक 16वीं सदी के मध्य में बना एक मकबरा है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

Advertisements
Advertisement