गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा, जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े 

गुजरात के जामनगर में उस समय हड़ंप मच गया जब एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. रक्षा सू्त्रों के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया.

Advertisement

घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है. साथ ही आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रैश के कारणों का पता लगाने में जुट गए.

बता दें कि पिछले महीने भी हरियाणा के पंचकूला के पास सिस्टम में खराबी के कारण एक और जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पायलट सुरक्षित रूप से विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने में कामयाब रहा. विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Advertisements