दिवाली से पहले केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया है. घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की वजह से मौके पर हालात बिगड़ गए. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे.
घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर की है. यहां मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट होने लगे और देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा.
घटना के दौरान लोग मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. विस्फोट की चपेट में आने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें 97 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य जारी है.
Watch: A fire accident during the "Kulichu Thottam" ritual for the Moovalamkuzhi Chamundi Theyyam in Kerala's Kasaragod district left over 150 people injured, with eight seriously hurt. Sparks from lit torches likely ignited stored firecrackers, causing a significant explosion… pic.twitter.com/EygtlSyd6i
— IANS (@ians_india) October 29, 2024
क्या बताया पुलिस ने?
पुलिस ने बताया- अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे अचानक से स्टोरेज में बड़ा धमाका हुआ. वहां एक के बाद एक सभी पटाखे जलने लगे. आलम यह हुआ कि स्टोरेज में भीषण आग लग गई. उस वक्त वहां भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी. भीड़ में ही लोग इस आग का वीडियो बनाने लगे. आग इतनी भीषण थी कि पलभर में 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए. सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 8 की हालत गंभीर बनी हुई है.
तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तमाम बड़े अधिकारी मौके का जायजा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी.