Vayam Bharat

उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 100 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 5 की मौत, 15 घायल

उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी. जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी. वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 लोग सवार थे. हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया.साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए.

स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर जताया दु:ख

उत्तराखंड स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी -सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.

Advertisements