जैसलमेर : भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को युद्धाभ्यास के दौरान हादसा हो गया. मोर्टार बम के फटने से बीएसएफ के तीन जवान जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल में तीनों जवानों का इलाज चल रहा है.
दरअसल, भारतीय सेना की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को दोपहर के दौरान ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद एकदम से हड़कंप मच गया. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को मोर्टार गन से फायर करने के दौरान अचानक बम फट गया. इस हादसे में बीएसएफ के तीन जवान उदय, सुविमल और अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें बीएसएफ के सीओ रणवीर सिंह खुद अस्पताल तक पहुंचे और हादसे में जख्मी जवानों से पूरे मामले की जानकारी ली.
Rajasthan: A major incident occurred this afternoon at the field firing range in Pokhran, Jaisalmer. During a training exercise with the Border Security Force (BSF) soldiers, a mortar exploded, injuring three personnel. According to sources, the injured soldiers were trainees… pic.twitter.com/TyxSWNcc77
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
वहीं, जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया है, जहां डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे हैं. साथ ही बीएसएफ के अधिकारी इस हादसे के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटे हैं और युद्धाभ्यास के दौरान मौके पर मौजूद अन्य बीएसएफ के जवानों से भी इसको लेकर बातचीत की और उनसे हादसे की जानकारी ली.