शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्रथा विद्यापीठ स्कूल, बैराड़ के छात्र-छात्राओं से भरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 16 लोग घायल हो गए, जिनमें सभी बच्चे, स्कूल संचालक दीवान सिंह जाटव और एक शिक्षिका शामिल हैं। हालत गंभीर होने पर एक बच्चे को ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह स्कूल संचालक की बाइक खराब हो गई थी। ऐसे में उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर खुद 21 साल पुरानी जीप चलाकर बच्चों को स्कूल ले जाने का फैसला किया। गाड़ी ओवरलोड थी और स्कूल संचालक गाड़ी चलाना सीख रहे थे। ग्राम मालवर्वे से बच्चों को लेकर लौटते समय पचीपुरा के पास वाहन पुलिया से गिर गया।
हादसे के तुरंत बाद बच्चों को बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, गंभीर हालत वाले एक बच्चे को ग्वालियर भेजा गया। घटना के दौरान एंबुलेंस भी बीच रास्ते में खराब हो गई, जिससे घायल बच्चों को दूसरी एंबुलेंस बुलाकर शिफ्ट करना पड़ा। इस वजह से करीब आधे घंटे की देरी से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
विशेष बात यह है कि हादसे में शामिल वाहन न तो स्कूल परमिटधारी था और न ही फिटनेस और बीमा मान्य था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।