Vayam Bharat

सीधी जिले में बड़ा हादसा: धान खरीदी केंद्र की झोपड़ी में आग से मजदूर की मौत

सीधी : जिले में एक बड़ा मामला निकलकर सामने आया है जहां धान खरीदी केंद्र में बनी एक झोपड़ी में अज्ञात कारण की वजह से अचानक आग लग गई जिसकी वजह से झोपड़ी के अंदर सो रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक एक मजदूर और भी था जो वहां से भाग कर के अपनी जान बचाई लेकिन एक मजदूर भागने में असफल हुआ जिसकी वजह से जलकर उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बमुरी धान खरीदी केंद्र से निकलकर सामने आ रहा है जहां रविवार की बीती रात तकरीबन 3 बजे यह मामला निकलकर सामने आया जहां झोपड़ी के अंदर मजदूर सो रहे थे तभी अचानक अज्ञात कारण की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से उसमें सो रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई है मरने वाले मजदूर का नाम पंचू महतो बताया जा रहा है जो यहां पर काम करने के लिए आए हुए थे लेकिन अचानक उनकी मौत हुई है वही इस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्यवाही में सिहावल पुलिस जुटी हुई है.

 

 

इस पूरे मामले को लेकर सिहावल चौकी प्रभारी के द्वारा जांच की जा रही है उनके द्वारा बताया गया है कि पुलिस विवेचना में जुटी हुई है किस कारण से हादसा हुआ है या पता करने में लगी है वहीं आग लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisements