सुपौल: थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 15 दुर्गापुर पिपराही स्थित गम्हरिया उप शाखा नहर में नहाने के दौरान दो बच्चियां पानी में बह गई, जिसका कोई पता नहीं चला. घटना की सूचना पर एनडीआरएफ टीम ने नहर में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. शुक्रवार को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से अभियान चलाया और करीब 9 बजे एक बच्ची का शव नहर से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी बच्ची का शव 10.30 बजे निकाला गया.
मृत बच्ची कुलानंद सादा की 7 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी उर्फ नैना और संतोष सादा की 10 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी उर्फ काजल थी. पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों बच्चियों के शव नहर से बरामद किए गए हैं, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इधर दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है. मृतक दोनों बच्ची के परिजन दहार मार कर रो रहे हैं. हर कोई सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं इस हृदय विदारक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.