नारायणपुर कोंडागांव रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कई मवेशियों को रौंदा

नारायणपुर: कोंडागांव नारायणपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने 8 मवेशियों को कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वाले जबतक मौके पर पहुंचते तबतक ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. हादसे के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मवेशियों के शवों को जमा कर उनका अंतिम संस्कार किया. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हादसा उस वक्त हुआ जब मवेशी कोंडागांव नारायणपुर सड़क को गोहड़ा गांव के पास पार रहे थे.

ट्रक ने मवेशियों को कुचला: स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आए दिन यहां से गुजरने वाले ट्रक तेज रफ्तार में पार होते हैं. सड़क के दोनों ओर रिहायशी बस्तियां हैं लिहाजा लोग और मवेशी पार होते रहते हैं. गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा होने के चलते आए दिन हादसों का डर बना रहता है. बेनूर थाने में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई है.

स्थानीय लोगों की शिकायत: गांव के लोगों का कहना है कि रिहायशी बस्तियों के आस पास रोड है लिहाजा शासन को यहां सुरक्षा के कुछ इंतजाम जरुर करने चाहिए. ग्राम समिति को भी चाहिए कि वो अपने गांव और आस पास के इलाके में मवेशियों को सड़क से दूर रखने के उपाए तलाश करे. ज्यादातर इस तरह के हादसों में ड्राइवर के नशे में होने का शक होता है. ट्रैफिक पुलिस को भी चाहिए कि वो समय समय पर अभियान चलाकर नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

Advertisements
Advertisement