बड़ा हादसाः पत्थर खदान में नहाते वक्त गहरे पानी में दो छात्र डूबे, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

श्योपुर : जिले के पत्थर खदान में भरे गहरे पानी में नहाते वक्त 2 स्कूली छात्र डूब गए. डूबे छात्रों का घंटे भर से तलाश किया जा रहा है लेकिन, पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो गई है. मामले में ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है.

Advertisement

दरअसल मामला विजयपुर थाना इलाके के चंदेली गांव के पास का है. सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा क्रेशर लगा रखा है, पास में पत्थर खदान है. खदान करीब 40 से 50 फीट गहरी है फिर भी ठेकेदार ने इसके चारों ओर तार फेंसिंग नहीं कराई है. खदान में पानी बहुत ज्यादा भरे होने की वजह से यहां रोजाना अनगिनत लोग रील बनाने और नहाने के लिए पहुंचते हैं.

मंगलवार को लगभग 100 स्कूली बच्चे भी नहाने के लिए यहां पहुंचे थे, इसी दौरान इकलौद गांव निवासी छात्र नीलेश जादौन और निखिल गोड गहरे पानी में डूब गए. दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है. विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि, दो बच्चे नहाते समय पानी में डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है.

कपड़े चप्पल देखकर बुलाई पुलिस

दोनों बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. गांव में रहने वाले साथी दोस्तों ने दोनों के खदान पर नहाने जाने की बताया।ढूंढते हुए खदान पर पहुंचे लोगों को दोनों के कपड़े-चप्पल पानी के पास खुली हुई मिली. विजयपुर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची.

पुलिस ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खदान में भरे पानी में सर्च कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एक छात्र के शव को बाहर निकाला गया.दूसरे शव की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

विजयपुर क्षेत्र के लोग रील और पिकनिक मनाने खदान पर पहुंचते है. 

बताया जा रहा है कि यह पत्थर की खदान में पानी भरा रहता है,विजयपुर क्षेत्र के लोग यहां पर पिकनिक मनाने और रील बनाने के लिए पहुंचते है.यह खदान जानलेवा साबित हो सकती है.यह किसी ने नहीं सोचा, लोगों का गंभीर आरोप है कि क्रेशर के लिए बनाई गई खदान ठेकेदार की बड़ी लापरवाही है.

 

 

Advertisements