सीधी में नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई, पिस्टल और 100 शीशी कोरेक्स के साथ एक साथ गिरफ्तार

सीधी : जिले में अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही की गई है. सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और 8 नग जिंदा कारतूस जप्त किए गए हैं और काफी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की गई है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के चौकी खड्डी से निकल कर सामने आ रहा है जहां मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम खैरा पन्ना पुल नहर एवं पहाडी के किनारे रोड मे अवैध नशीली कफ सिरफ कोरेक्स अपने पास रखे बिक्री करने वाला है. तथा ऐसा लग रहा है कि वह अपने पास अवैध हथियार पिस्टल रखा है.

चौकी प्रभारी खड्डी ने मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार स्वयं के नेतृत्व में विधिवत टीम का गठन कर रवाना हुए एवं पुलिस टीम ग्राम खैरा पन्ना पुलिया पहाडी के किनारे रोड मे पहुंची जो पुलिस की गाडी देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा दौडकर पकडा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रिंकू सिह गोड पिता छोटेलाल सिह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार थाना मझौली जिला सीधी का रहने वाला बताया.

इसके बाद संदेही रिंकू सिह की तलाशी ली गई जो दाहिने लोवर की जेब मे PISTOL 7.65mm थी संदेही रिंकू सिह से पूछा गया कि नशीली कफ सिरफ कहा छिपाये जो बताया कि बगल मे रखा हूँ, टार्च जलाकर देखा गया तो वही पास मे एक सफेद रंग की बोरी रखे मिला जो बोरी को खुलवाया गया जो बोरी के अंदर ONREX-WINGS कम्पनी की कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरफ प्राप्त हुई जिसकी गिनती करवाई गई जो 100 शीशी जिसकी कुल कीमत 19500 रुपये है,प्राप्त हुई एवं आरोपी के पास से एक पिस्टल जप्त किया गया है और कार्यवाही की गई है.

Advertisements