जांजगीर-चाम्पा : जिले में धान खरीदी में तेजी आई है. लेकिन इसके बीच बिचोलिये सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए खाद्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है और इसी तरह बिर्रा पुलिस ने माजदा वाहन को अवैध तरीके से धान का परिवहन करते पकड़ा है. जिसमें 125 बोरी धान भरा पाया गया है. फिर खाद्य विभाग की टीम को सूचना दी गई और जब्त धान को खाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
पकड़ा गया वाहन ओडिसा पासिंग का है, जिसे सारंगढ जिले का ड्राइवर चला रहा था. मामले में खाद्य विभाग ने मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इधर अवैध परिवहन पर लगातार जांच की जा रही है.
दरअसल, बिर्रा पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान देवरानी गांव से माजदा वाहन में धान को भरकर लाया जा रहा था.पर पर पुलिस की नजर पड़ी. तभी पुलिस टीम ने वाहन को रुकवाया और धान को लेकर वैध दस्तावेज मांगा गया. लेकिन ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया.
फिर पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को प्रकरण सौंप दिया है. इस तरह 125 बोरी अवैध धान के साथ मजदा वाहन को जब्त किया गया है और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इधर, कार्रवाई के बाद अवैध धान या चावल परिवहन करने वालों में हड़कंप है.
उक्त कार्यवाही में कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, आरक्षक वैभव केशरवानी, रघुवीर यादव का योगदान रहा.