Vayam Bharat

डी.डी.यू रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई,1 क्विंटल चांदी और 3.75 लाख नकद के साथ तीन गिरफ्तार

चंदौली : अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी  कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना डीडीयू की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.इनके कब्जे से 1 कुंटल 3 किलोग्राम 119 ग्राम चांदी की सिल्ली/ईंट और 3.75 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं.

Advertisement

जीआरपी डीडीयू के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पर चेकिंग और गश्त के दौरान पुलिस टीम ने हावड़ा की ओर स्थित शौचालय के पास से तीन संदिग्धों को पकड़ा.जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो छह ट्रॉली बैगों में रखी चांदी की सिल्ली और नकदी बरामद हुई.इन संदिग्धों से जब बरामद चांदी और नकदी के दस्तावेज मांगे गए, तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके.

चांदी और नकदी के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थता के कारण मामले की जानकारी आयकर विभाग, वाराणसी को दी गई. आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

जीआरपी डीडीयू की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है.पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में डर का माहौल बना है.आयकर विभाग इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रहा है.

Advertisements