Vayam Bharat

आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 21 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, मामले में जुटी पुलिस

 

Advertisement

मध्य प्रदेश :  पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा, उज्जैन जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, उज्जैन रेंज के निर्देशानुसार, जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.

जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगर, सुश्री निशा रेड्डी और एसडीओपी आगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आगर, निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी से कुल 4 लाख 10 हजार 500 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ गांजा व अन्य सामान जब्त किया है.

दिनांक 15/11/2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति, जिसने काली शर्ट और नीली जींस पहनी हुई है, काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर MP-70-MA-2583) के पीछे एक धारीदार झोला बांधकर, जिसमें मादक पदार्थ गांजा है, गंगापुर दाबडिया के रास्ते आगर आ रहा है, सूचना के अनुसार, त्वरित कार्रवाई करने पर आरोपी को पकड़कर गांजा बरामद किया जा सकता है.

कोतवाली आगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, करते हुए नई कृषि उपज मंडी के आगे नरवल रोड़ आगर पर नाकाबन्दी की एवं मुखबिर द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर संदिग्ध मोटरसाइकिल MP-70-MA-2583 को रोका. संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लविश पिता देवकरण शर्मा (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम उमरिया, थाना सुसनेर) बताया. तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के पीछे बंधे झोले की चेन खोलकर देखने पर उसमें हल्के पीले रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया. आरोपी के पास से नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. विधिवत जब्ती प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Advertisements