धम्बोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन शिकंजा के तहत, गुजरात शराब तस्करी मामले में 4 साल से फरार वाहन स्वामी को किया गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिले के धंबोला थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी मामले में 4 साल से फरार वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के आदेशानुसार जिले भर में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन शिकंजा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि धंबोला पुलिस ने सरथूना बोर्डर पर 31 अगस्त 2021 को कार से गुजरात शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चालक प्रताप पुत्र मसूर डामोर को गिरफ्तार किया था और कार सहित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया था.

वहीं, मामले में चार साल से वाहन स्वामी फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत फरार वाहन स्वामी होली फलिया फलो लम्बो थाना बाकोर जिला महिसागर गुजरात निवासी शना भाई उर्फ शंभुलाल पुत्र पूजालाल डामोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement