गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला-पेंड्रा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य शातिर आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.इस कार्रवाई ने क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता दिलाई है.
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद, जो पेशे से मैकेनिक है, ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने मौसा के साथ काम करते हुए मास्टर चाबी बनाना और ताले खोलने की तकनीक सीखी थी.इस तकनीक का उपयोग वह और उसके साथी सूरज चौधरी और सोनू यादव वाहन चोरी के लिए करते थे। यह गिरोह गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और फिर मध्य प्रदेश चला जाता था.
आरोपियों ने पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, और बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाया। मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए ये चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 10 चोरी की बाइक बरामद कीं.गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
पुलिस की कार्रवाई और टीम: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई.जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आर भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया.