गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा बिक्री के खिलाफ एक साथ कई दबिशें, 11 गिरफ्तार, 6.5 किलो गांजा व नकदी बरामद

गोंडा : जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए गोंडा पुलिस को बड़ी कार्रवाई की.पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने जिलेभर में एक साथ कई स्थानों पर दबिशें दीं। इस सघन अभियान में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6.563 किलोग्राम अवैध गांजा और ₹5160 की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 10 मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

 

अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने की, जबकि दबिशों का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों द्वारा किया गया.

थाना-वार कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है:

  • कोतवाली नगर: बड़गांव, महाराजगंज व चुंगी नाका क्षेत्रों में दबिश, संदीप शर्मा, सत्य नारायण व गिरीश शुक्ला गिरफ्तार, कुल 3.345 किलो गांजा बरामद।
  • धानेपुर: बग्गी रोड बाजार से शुभम सिंह गिरफ्तार, 1.4 किलो गांजा बरामद।
  • मनकापुर: कस्बा मनकापुर व दतौली में दबिश, इन्दर चौहान, अजय शुक्ला व रवीन्द्र वर्मा गिरफ्तार, कुल 710 ग्राम गांजा जब्त।
  • छपिया: मसकनवा से भागीरथी गिरफ्तार, 225 ग्राम गांजा बरामद।
  • खोड़ारे: गौरा बाजार से गौतम नरेश गिरफ्तार, 430 ग्राम गांजा जब्त।
  • तरबगंज: अशोक वर्मा से 193 ग्राम गांजा बरामद।
  • परसपुर: दिनेश तिवारी गिरफ्तार, 260 ग्राम गांजा और ₹5160 नकदी जब्त।

एसपी ने की जनता से अपील

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी मादक पदार्थों की अवैध बिक्री या नशे से जुड़ी कोई गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचना दें.सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements