जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराए पर खाता देकर ठगी करने वाले ‘म्यूल खाताधारक’ गिरफ्तार, जेल भेजे गए

जशपुर पुलिस ने ‘म्यूल अकाउंट’ के जरिए लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली जशपुर थाना क्षेत्र में की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे और भी बड़े म्यूल खाताधारकों पर नज़र रखी जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है ‘म्यूल अकाउंट’?

‘म्यूल अकाउंट’ वह बैंक खाता होता है जिसे खाताधारक अपराधियों को किराए पर दे देते हैं। अपराधी इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम या अन्य अवैध लेनदेन के लिए करते हैं। इसके बदले में, खाताधारक को अपराधियों द्वारा एक निश्चित राशि दी जाती है। अपराधी अक्सर एटीएम कार्ड और खाते से लिंक मोबाइल नंबर अपने पास रखते हैं ताकि वे दूर से ही अवैध लेनदेन कर सकें।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम म्यूल खाताधारकों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उन्हें महाराष्ट्र बैंक जशपुर के खाता क्रमांक 6049174249 में ₹1 लाख के अवैध ट्रांजेक्शन का पता चला। यह खाता गिरांग, जशपुर निवासी सुभाष केरकेट्टा (उम्र 25 वर्ष) के नाम पर था।

संदिग्ध लगने पर, पुलिस ने सुभाष केरकेट्टा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सुभाष ने बताया कि उसने एक साल पहले यह खाता खुलवाया था और इसका एटीएम कार्ड अपने रिश्ते के चाचा नीरज रतन टोप्पो (उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम कोपा, थाना सन्ना) को दिया था, जिसके बदले में नीरज ने उसे एक निश्चित रकम दी थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीरज रतन टोप्पो को उसके गांव कोपा से हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया कि नीरज रतन टोप्पो ने पैसों के लालच में यह खाता और एटीएम कार्ड किसी अज्ञात व्यक्ति को बस के माध्यम से रांची भेजा था। नीरज की उस अज्ञात व्यक्ति से केवल मोबाइल फोन पर बात होती थी, वे कभी आमने-सामने नहीं मिले थे।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस म्यूल खाते में अज्ञात आरोपी द्वारा किसी से धोखाधड़ी कर प्राप्त ₹1 लाख की राशि का अवैध रूप से लेनदेन किया गया था।

Advertisements