मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरी की बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने इस सफलता को 27 वर्षीय आरोपी वीरेन्द्र केवट, निवासी परसिया मुड़हान, की गिरफ्तारी के साथ अंजाम दिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली है.
30 जुलाई को दर्ज हुई थी पहली रिपोर्ट
घटना की शुरुआत 30 जुलाई को हुई, जब अस्मित पटेल ने अपनी होंडा सीडी 110 बाइक चोरी होने की रिपोर्ट नईगढ़ी थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उन्होंने अपनी बाइक बहुती कूड़ा स्थित रेस्टहाउस के सामने खड़ी की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बाइक वहां से गायब हो गई.
मुखबिर की सूचना बनी सुराग
मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परसिया गांव में एक व्यक्ति के पास बिना नंबर की बाइक है, जो संदिग्ध लग रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वीरेन्द्र केवट से बाइक के दस्तावेज मांगे। आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया.
दोनों बाइकें बरामद
कड़ी पूछताछ में वीरेन्द्र केवट ने न सिर्फ अस्मित पटेल की बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की, बल्कि एक और बाइक चोरी करने का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से होंडा सीडी 110 और एक बिना नंबर की हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की है.
पुलिस की सख्त चेतावनी
नईगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चोरी के मामलों में पुलिस लगातार सक्रिय है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़े करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें.